गुजरात चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:23 AM IST


गुजरात चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज

25 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए है।
Dec 14, 2017, 10:54 am ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहे है। राज्य की 14 जिलों की 93 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा रहे है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए शांतिपूर्ण तरिके से व्यापक तैयारियां की हुई है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के लिए 100 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई है । इसके साथ ही 25 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए है।

इस चरण में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96,867 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 15 लाख 47,435 और महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ सात लाख 48,977 है।

करीब 50 फीसदी मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से भी कम है। दूसरे चरण में शामिल कुल उम्मीदवारों में 69 महिलाएं भी मैदान में उतर रही हैं।

बता दें कि 9 दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई थी, जिसमें 66.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मंगलवार और बुधवार पार्टियों ने जमकर एक दूसरे पर पलटवार किया। दोनों पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा। पीएम मोदी ने जहां मंगलवार को साबरमती नदी से मेहसाणा तक सीप्लेन से यात्रा की, वहीं राहुल गांधी अंतिम दिन भी मंदिरों में दर्शन करते नजर आए।

...

Featured Videos!