Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 05:37 PM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आज अपने पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने 12 पटेल उम्मीदवारों को बी टिकट दिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के उन चार विधायकों को भी टिकट दिया है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का साथ दिया। बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 49 विधायकों को दोबारा मौका दिया है।
बीजेपी ने जीतू वाघाणी को भावनगर, नितिन पटेल को मेहसाणा से, अंजान से वासणभाई अहीर, वाव से शंकरभाई चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं धराद से परबतभाई पटेल, दीयोदर से केशाजी चौहाण को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है। वहीं गुजरात में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है जिसकी अाखिरी तारीख 21 नवंबर है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होनी है। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है।
...