प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनैतिक हस्तियों ने किया मतदान

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनैतिक हस्तियों ने किया मतदान

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी, वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वघेला समेत कई राजनैतिक हस्तियों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग।
Dec 14, 2017, 4:08 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम और आखिरी चरण के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान किया जा रहा है। लोगो बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तमाल करने के लिए पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारों में नज़र आ रहे हैं। दूसरे चरण के लिए राज्य के 14 जिलों में 93 सीटों के लिए 851 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती के राणिप के बूथ नंबर 115 पर अपने मताधिकार का इस्तमाल कर वोट डाला। वोट डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन भी पहुंची इन्होने गांधी नगर के पोलिंग बूथ में वोट डाला। वोट डालने के बाद पीएम ने अपनी ऊंगली पर लगा निशान दिखाते हुए लोगों का अभिवादन किया और लोगों से मिले। हालांकि इस बूथ पर पीएम को देखने के लिए बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

यहां पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मैं गुजरात की जनता से अपील करता हूं कि वो भारी मात्रा मे आएं और वोट करें और विकास यात्रा को कायम रखें। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नाराणपुरा में वोट डाला और लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

वित्तमंत्री अरुण जेटली भी वोट डालने वालों में प्रमुख रहें। उन्होंने वेजलपुर इलाके में वोट डाला। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा में अपना वोट डाला।

...

Featured Videos!