तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल, भरूच से शुरू करेंगे यात्रा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 01:03 AM IST

तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल, भरूच से शुरू करेंगे यात्रा

भरुच राहुल के दादाजी फिरोज गांधी का गृह जिला है
Nov 1, 2017, 11:46 am ISTNationAazad Staff
Rahul Gandh
  Rahul Gandh

गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गीनती शुरु हो गई है। मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।विधानसभा चुनाव के लिए 39 दिन बचे है।सभी पार्टीयां जीत के लिए पूरी कोशिश में जुट गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी का नेतृव करने के लिए आज से तीन दिनों के लिए गुजरात यात्रा पर है। इस यात्रा की शुरुआत राहुल अपने दादा फिरोज गांधी के घर  भरुच से शुरु करेंगे।

तीन दिन की यह यात्रा दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड, नवसारी और सूरत जिले में होगी। इस दौरान कुछ नुक्कड़ सभा होगी तो कुछ रैलियां आयोजित की जाएंगी। इस यात्रा के दौरान राहुल किसानों और कारोबारियों के साथ भी चर्चा करेंगे। बता दें कि भरुच सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का भी गृह जिला है।

दक्षिणी गुजरात में कांग्रेस ने 90 के दशक तक अपना पर्चम लहराया लेकिन पिछले डेढ दशक से इस इलाके में अब बीजेपी का दबदबा बरकरार है। राहुल भरूच जिले के अंकलेश्वर में वालिया चौकड़ी में कई नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।

...

Featured Videos!