कांग्रेस से नाखुश पाटीदार समिति

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 05:42 PM IST

कांग्रेस से नाखुश पाटीदार समिति

गुजरात चुनाव : कांग्रेस पर पार्टीदार नेताओं की अनदेखी, पटेल नेता इस चुनाव में 30-35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करना चाहती है।
Nov 18, 2017, 12:56 pm ISTNationAazad Staff
Gujarat Elections
  Gujarat Elections

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदार समिति और कांग्रेस के बीच बातचीत बिगड़ गई है। चुनाव में पाटीदार नेता को  आरक्षण देने के प्रस्तावित को लेकर पाटीदार समिति और कांग्रेस के बीच दिल्ली में बैठक होनी थी जो नहीं हो सकी।

कांग्रेस नेताओं के इस बर्ताव के बाद नेताओं ने नजरअंदाज जताते हुए कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। पटेल नेताओं ने 30-35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए जाने की मांग की है। जिसे कांग्रेस देने से मना कर रही है। बहरहाल इस बैठक में  दिनेश बमभानिया, लित वसोया, मनोज पनारा, कीर्तिभाई पटेल मौजूद रहे।

सूत्रों की मानें तो कई नेताओं ने कांग्रेस पर पार्टी नेताओं की अनदेखी का भी आरोप लगाया है।  इस मामले में दिनेश बमभानिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमें मिलने के लिए बुलाया लेकिन पूरे दिन हमें मिलने का वक्त नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमारी बेइज्जती की है।

बहरहाल गुजरात विधानसभा चुनाव में क्या पाटीदार अनामत अंदोलन ( पीएएएस) कांग्रेस के साथ होगी या अकेले चुनाव लड़ेगी यह एक सवालिया निशान है। कांग्रेस और पार्टीदार समिती क्या इस चुनाव में मिल कर भाजपा का सामना करेगी? ये तो आने वाला वक्त बताएगा । गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने है। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 14 को होगा।

...

Featured Videos!