Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:52 PM IST
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) कक्षा १०वीं यानी एसएससी के नतीजे घोषित कर दिए है। छात्र अपना रिजल्ट gseb.org पर जा कर चेक कर सकते है। छात्र अपना रिजल्ट इन दो वेबसाइट्स examresults.net और indiaresults.com पर भी देख सकते है। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की आवस्यक्ता पड़ेगी।
गुजरात की दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन ७ मार्च से १९ मार्च २०१९ तक किया था। इस परीक्षा में ११ लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन राज्य के १५०० सेंटर्स पर किया गया था। गौरतलब है कि गुजरात बोर्ड ने १२वी साइंस स्ट्रीम परीक्षा के नतीजे ९ मई को घोषणा किए थे। फिलहाल आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों की तारीख के बारे में बोर्ड ने कोई घोषणा नहीं की है।
बता दें कि इस साल दसवीं की परीक्षा में ६६.९७ छात्र पास हुए है। वहीं पिछले साल गुजरात बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में ६७.५ % छात्र पास हुए थे। परीक्षा का का आयोजन १२ से २८ मार्च २०१८ तक किया गया था। इसका परिणाम २८ मई२०१८ को जारी किया गया था।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
१. गुजरात बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट gseb.org पर जाएं
२. अपनी सीट नंबर डालें
३. आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा
४. भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका एक प्रिंट आउट ले लें
...