भाजपा विधायक ने पहले एनसीपी की महिला नेता को मारी लात, फिर राखी बंधवाकर मांगी माफी

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 06:39 PM IST

भाजपा विधायक ने पहले एनसीपी की महिला नेता को मारी लात, फिर राखी बंधवाकर मांगी माफी

गुजरात के नरौदा से भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एनसीपी महिला नेता से पिटाई के बाद माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच जो भी गलतफहमियां थी अब दूर हो गई हैं। विधायक ने महिला से राखी बंधवाकर मांफी मांगी।
Jun 3, 2019, 4:10 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

गुजरात के अहमदाबाद शहर में नरोदा से भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला को लात से मारा-पीटा। महिला नीतू तेजवानी एनसीपी की वार्ड प्रभारी बताई गई है और उसका कहना है कि वह अपने इलाके में पानी के पाइप लाइन काटे जाने को लेकर विधायक से बात करने गई थी, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के विधायक बलराम थवानी महिला से मांफी मांग ली है। बलराम थवानी ने कहा है कि वे मेरी बहन हैं और जो भी कल हुआ उसके लिए मैनें उनसे माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच जो भी गलतफहमियां थी अब दूर हो गई हैं।

वहीं एनसीपी की महिला नेता नीतू तेजवानी के अनुसार उन्होंने (बलराम थवानी) बोला कि मैं तुम्हें बहन मानता हूं और बहन की तरह ही थप्पड़ मारा था और मारने के पीछे मेरी कोई गलत धारणा नहीं थी। इसलिए मैनें भी उन्हें भाई मान लिया है। यह समाधान हमनें मिलकर निकाला है।

बता दें कि एक स्थानीय मुद्दे पर नीतू भाजपा विधायक से मिलने उनके कार्यालय गई तो वहां उनके साथ मारपीट की गई उन्हें लात मारी। नीतू ने इसके बाद विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। नीतू ने कहा, 'मैं एक स्थानीय मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक बलराम थवानी से मिलने गई थी, लेकिन मेरी बात सुनने से पहले ही उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया, जब मैं नीचे गिरी तो उन्होंने मुझे लात मारना शुरू कर दिया। उसके लोगों ने मेरे पति के साथ भी मारपीट की। मैं मोदी जी से पूछती हूं कि भाजपा के शासन में महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं?’

वहीं इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो विधायक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा, 'मैं भावनाओं से बह गया, मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं था। मैं पिछले २२ सालों से राजनीति में हूं, ऐसी बात पहले कभी नहीं हुई। मैं उससे माफी मांगूगा ।

...

Featured Videos!