Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 02:33 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह नगर गुजरात में एक के बाद एक चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीए मोदी आज बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज भुज, जसदण, धारी अमरेली और कामरेज में सभाएं करेंगे।
मोदी 29 नवम्बर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में सभा को संबोधित करेंगे।बता दें कि बीजेपी की ओर से पीएम की रैलियों को कुछ इस तरह से आयोजित किया गई है कि एक दिन में 24 विधानसभा सीटों पर मोदी का असर देखने को मिल सके।
करीब 15 वर्षो में पहली बार राज्य में मोदी बीजेपी का चेहरे के साथ साथ प्रधानमंत्री के रुप में मोदी अन्य पार्टियों को चुनौती दे रहे है। बहरहाल अपने पार्टी के प्रचार के लिए बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली तथा सुषमा स्वराज व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। इसके साथ ही गुजरात में बीजेपी मिशन 150 लेकर चली है। पीएम मोदी अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए खुद एक प्रचारक के तौर पर उभर कर सामने आए है।
...