Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:10 AM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार बुधवार को थम गए वहीं ईडी ने चुनाव के मद्दे नजर जीएसटी में की गई कटौती के विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी है।निर्वाचन आयोग(ईडी) ने कहा है कि हाल ही में 178 वस्तुओं पर सरकार ने टेक्स में कटौती की थी। सरकार द्वार लिए गए इस फैसले का इस्तमाल बीजेपी चुनावी मक्सद से इसका प्रचार-प्रसार न करे ।
चुनाव आयोग का मानना है कि इससे वोटरों को प्रभावित किया जा सकता है। हालांकि सरकार बिना किसी ख़ास वस्तु या सेवा का नाम लिए टैक्स को आसान बनाने की प्रक्रिया के बारे में बता सकती है।
गौरतलब है कि नोटबंदी और जीएसटी इस समय गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा हैं. राहुल गांधी हर चुनावी रैली में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हैं।
वहीं सरकार ने इस तरह के विज्ञापन का इस्तमाल चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद कर सकती है।14 दिसंबर को गुजरात में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
बहरहाल निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वो चुनाव तक को ई भी ऐसे विज्ञापनों का इस्तमाल न करे जिसमें जनता पर असर हो। गौरतलब है कि नौ दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है।
...