लोकसभा चुनाव - अमित शाह आज भरेंगे पर्चा

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:31 PM IST

लोकसभा चुनाव - अमित शाह आज भरेंगे पर्चा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात के गांधीनगर से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले अमित शाह अहमदाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। इसके साथ वह रोड शो भी कर रहे है।
Mar 30, 2019, 10:49 am ISTNationAazad Staff
Amit Shah
  Amit Shah

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। शाह के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

चुनावी सरगर्मी के मद्दे नजर अमित शाह गुजरात में भव्य रोड-शो भी कर रहे है। अमित शाह का यह रोड शो करीब ५ किलोमीटर तक होगा जो उस्मानपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति से शुरू हुआ और गांधीनगर स्थित केके नगर के पाटीदार चौक पर सरदार पटेल की मूर्ति पर जाकर खत्म होगा। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होगी। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त हैं।

उल्लेखनीय है कि १७वीं लोकसभा का चुनाव ७ चरण में, ११ अप्रैल से १९ मई के बीच होगा। पहले चरण का मतदान ११ अप्रैल को होगा। इसके लिए सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी हुई है। जगह जगह पर जनसभाएं की जा रही है तो वहीं कई स्थानों पर पार्टी रोड शो भी कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में वेस्ट सियांग के आलो में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

...

Featured Videos!