जादव मामले में भारत ने मांगी सुरक्षा की गारंटी

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 01:00 AM IST

जादव मामले में भारत ने मांगी सुरक्षा की गारंटी

कुलभूषण की मां और पत्नी के पाकिस्तान में कुलभूषण से मुलाकात को लेकर भारत ने सुरक्षा की गारंटी देने को कहा है
Nov 24, 2017, 3:14 pm ISTNationAazad Staff
Kulbhushan Jadhav
  Kulbhushan Jadhav

कुलभूषण मामले में भारत ने  जादव की पत्नी और मां को मुलाकात के लिए पाकिस्तान भेजे जाने पर उनकी सुरक्षा की गारंटी देने की बात कहीं है।जादव मामले में पाकिस्तान के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए भारत ने कहा है कि पत्नी के साथ जाधव की मां और भारतीय डिप्लोमैट्स को साथ में रहने की इजाजत भी दी जाए। वहीं फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोकपर्सन रवीश कुमार ने इस मामले में गुरुवार को पत्रकारों के सवाल पर यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि जाधव की मां ने अपने बेटे से मिलने का अनुरोध पाकिस्तान से किया था, जिसके जवाब का  भारत को इंतजार है। हालांकि इस मामले में भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि जाधव की पत्नी और मां से वहां किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी और सभी समय इंडियन हाईकमीशन का एक अधिकारी साथ रहेगा। सरकार उम्मीद करती है कि पाकिस्तान इसकी अनुमति देगा।

जाधव के मामले के बदले में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे ) में ले जाने के संकेत दिए हैं। पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस स्पोकपर्सन मोहम्मद फैजल ने गुरुवार को वीकली मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह जटिल कानूनी मामला है, जिस पर अटॉर्नी जनरल विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही भारत को जादव मामले में पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है।

...

Featured Videos!