Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:53 PM IST
जीएसटी की दरें रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत ही भारी पड़ती नजर आ रहे हैं इसलिए जीएसटी काउंसलिंग में कुछ चीजों पर जीएसटी दरें कम कर दी है ताकि लोगों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की चीजें आसानी से मिल जाए और उनका उपयोग को पूरी तरीके से कर सके इसके लिए बीते दिन यानी कि शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक हुई जिसमें ३० वस्तुओं का दाम यानी कि टेक्स् घटा दिया गया है। उनके फैसले के हिसाब से मीडियम और लग्जरी और Sports विकेल्स महंगे कर दिए जाएंगे और छोटी और हाइब्रिड कारें की विकेल्स में छूट दी जाएगी। आइए आपको बताते हैं वह कौन सी वस्तुएं है जिस पर टैक्स कम कर दिया गया है। धूप बत्ती, प्लास्टिक रेनकोट, रबड़ बैंड, झाडू, इटली/डोसा बाटर से लेकर रसोई में काम आने वाले गैस लाइटर जैसे दैनिक जिंदगी की वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम कर दी गई है। क्योंकि लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी के सामान खरीदने में बहुत परेशानी हो रही थी। इस परेशानी को देखते हुए जीएसटी दरें इन पर कम की गए हैं।
...