Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 04:16 PM IST
मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरसल मुम्बई में कफे परेड में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ३०वें माले से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के ५१ साल के अधिकारी ने कूद कर जान दे दी। यह घटना सोमवार शाम करीब ६.३० बजे घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाले अधिकारी की पहचान हरेंद्र कपाड़िया के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद हरेंद्र को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारों की माने तो मृतक कथित तौर पर अपनी बीमारी से परेशान था। ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद से कपाड़िया ने ८ महीने पहले ऑफिस जाना बंद कर दिया था। वह अपनी बीमारी से तंग आ चुके था। लगभग ८ से १० महीने पहले उनका ब्रेन स्ट्रोक के कारण काम पर आना बंद हो गया था। इसके बाद वह कोकिलाबेन अस्पताल में ब्रेन सर्जरी करवा रहे थे। तीन महीने पहले ही उन्होंने आफिस ज्वाईन किया था। हालांकि वे अपनी बीमारी से तंग आ चुका था जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया।
...