Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:18 PM IST
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की बढ़ती रफ्तार इस साल धीमी हो सकती है। माना जा रहा है कि GST के शुरुआती 10 महीने तक यह सिस्टम समझ में नहीं आया। इस वजह से पिछले कई साल से जारी आय में बड़ी ग्रोथ थम गई है।
पतंजली ने कई सारे नए प्रोटक्ट को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर से डेयरी प्रॉडक्ट तक शामिल हैं। ये कंपनी पिछले कई सालों से अच्छा ग्रोथ कर रही है लेकिन 2017-18 में शायद उतनी तेज ग्रोथ न करे और इसके पिछे की वजह जीएसटी को बताया जा रहा है।
कंपनी के प्रवक्ता एस के तिजारावाला के अनुसार पिछले साल सबसे ज्यादा फोकस GST को लेकर सिस्टम डेवलप करने पर रहा। इसके चलते कंपनी को आपरेशनल कामों के लिए कम समय मिला। 2016-17 में कंपनी ने 10561 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और टर्नओवर में 111 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी. कंपनी ने उम्मीद जताई थी कि वह 20 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर का लक्ष्य पा लेगी, लेकिन अब उसे इसकी उम्मीद कम लग रही है।
...