Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 06:44 PM IST
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की आज दोपहर बाद बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगी। इस बैठक में ये कयास लागाए जा रहे है कि बैटरी से चलने वाली कार और स्कूटर, में जी.एस.टी की दर में कटौती की जा सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह जीएसटी परिषद की दूसरी बैठक और आम बजट के बाद पहली बैठक होगी।
खबरों की माने तो ई-वाहनों की घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने को केंद्र ने जी.एस.टी दर को १२ प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सिफारिश की है। यदि ऐसा होता है तो देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम कम हो जाएंगे। इस बैठक में सौर ऊर्जा उत्पादक प्रणालियों एवं विंड टर्बाइन परियोजनाओं पर जी.एस.टी लगाए जाने से जुड़ी कई वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यांकन के विषय पर भी फैसला किया जाएगा।
गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद परिषद की पहली बैठक २१ जून को हुई थी। यह परिषद की ३५वीं बैठक थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जी.एस.टी परिषद की बैठक में पहली बार भाग लिया था। इसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा की गई थी लेकिन ५ जुलाई को बजट पेश होने के कारण कोई घोषणा नहीं की गई।
...