Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:28 AM IST
जीएसटी काउंसिल की आज 25वीं बैठक होने वाली है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं और बजट से पहले आम आदमी और व्यापारियों को काउंसिल बड़ा तोहफा दे सकती है। इस काउंसिल की अध्यक्षता वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी इस काउंसिल में शामिल होंगे।
इस बैठक में रियल एस्टेट को जीएसटी में शामिल करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है और इसे लागू करने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो सरकार रियल एस्टेट पर 12 फीसदी जीएसटी दर रख सकती है।
हालांकि जीएसटी को लेकर व्यापारियों को शुरू से ही शिकायत होती रहती है। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में माना जा रहा है कि सरकार व्यापारियों को बड़ी राहत दे सकती है। गौरतलब है कि व्यापारियों को जीएसटी अदा करने के लिए हर महीने कई फार्म भरने पड़ते है लेकिन इस काउंसिल में तीन महीना में एक बार फार्म भरने पर फैसला लिया जा सकता है।
इस बैठक में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 70 से भी ज्यादा चीजों पर जीएसटी रेट कम किए जा सकते हैं। जिन चीजों के रेट घट सकते हैं, उनमें घरेलू चीजों, खेती में काम आने वाले सामान, सिंचाई से जुड़े हुए सामान और मशीनें, और सीमेंट व स्टील जैसी चीजें शामिल है।
...