इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अब देना होगा पहले से कम टैक्स

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 04:44 AM IST

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अब देना होगा पहले से कम टैक्स

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अब जी.एस.टी १२ % से घटाकर ५ % कर दिया गया है। इलैक्ट्रिक वाहनों पर कर की यह नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी।
Jul 27, 2019, 1:26 pm ISTNationAazad Staff
GST
  GST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जी.एस.टी (गुड्स एंड सर्विसिज़ टैक्स या वस्तु एवं सेवा कर) परिषद की बैठक में इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए इस पर लगने वाले जी.एस.टी दर को कम कर दिया है। शनिवार को आयोजित जी.एस.टी काउंसिल की बैठक में इलैक्ट्रिक गाड़ियों पर लगने वाले जी.एस.टी की दर को १२ % से घटाकर उसे ५ % किया गया है।

वहीं चार्जर वाहनों पर जी.एस.टी को १८ फीसदी से घटाकर ५ फीसदी किया गया। जी.एस.टी काउंसिल ने स्थानिय अथॉरिटीज की तरफ से भाड़े पर ली जाने वाली इलैक्ट्रिक बसों पर लगने वाली जी.एस.टी न लगाने का भी फैसला किया है।

आपको बता दें जी.एस.टी काउंसिल की यह ३६वीं बैठक थी। इससे पहले २५ जुलाई को तय थी, लेकिन इस दिन वित्त मंत्री के संसद में व्यस्त होने के कारण बैठक को री-शेड्यूल किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जी.एस.टी परिषद की बैठक में पहली बार भाग लिया था।

...

Featured Videos!