Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:15 AM IST
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज जीएसटी परिषद को लेकर 31वीं बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सीमेंट, पावर बैंक, एयरकंडीशनर और डिजिटल कैमरे समेत कई वस्तुओं की टैक्स दरों को 28 फीसदी की स्लैब से हटा कर कम किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि 28 फीसदी की स्लैब में अभी 34 उत्पाद हैं और इसमें 12-14 वस्तुओं को टैक्स स्लैब से बाहर लाया जा सकता है। इससे सरकार के राजस्व में 20 हजार करोड़ रुपये तक कमी की जा सकती है।
ये वस्तुए हो सकती है सस्ती-
गाड़ियों के टायर समेत करीब आधा दर्जन सामानों पर जीएसटी की दरें घटने की उम्मीद है. टायर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है।
- एसी और सीमेंट पर भी जीएसटी की दर को घटाया जा सकता है। सीमेंट पर भी जीएसटी दरें 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर आ सकती हैं।
- जीएसटी काउंसिल की बैठक में टीवी, कंप्यूटर और पावर बैंक पर भी जीएसटी घटाये जाने की उम्मीद है.
- डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन, सेट टॉपबॉक्स, मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी जीएसटी की दर कम हो सकती है।
जिन प्रोडक्ट को 28 प्रतिशत के दायरे में बरकरार रखा जाएंगा उनमें शीतल पेय, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू उत्पाद, पान मसाला, धूम्रपान पाइप, वाहन, विमान, याट, रिवाल्वर और पिस्तौल तथा गैंबलिंग लॉटरी शामिल हैं। अभी जीएसटी के पांच कर स्लैब शून्य, 8, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं।
...