Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:38 PM IST
16 अक्टूबर के बाद होने वाली आरआरबी ग्रुप डी परीक्षाओं की परीक्षा तिथि, शहर और कार्यक्रम की जानकारी रेलवे ने जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा होनी है वे उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 12 या 13 अक्टूबर को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा के शहर, तारीख और शिफ्ट की सूचना पा सकते हैं। वहीं एससी, एसडी उम्मीदवारों के ट्रेवल अथॉरिटी भी जारी हो गए हैं। उम्मीदवारों इन्हें भी चेक कर सकते हैं। उसी लिंक पर क्लिक करके आप सारी जानकारी पा सकते हैं।
ऐसे पता करें परीक्षा की तारीख और शिफ्ट डिटेल-
स्टेप 1 उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि और केंद्र चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click here for Exam Date, City And Shift Details के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा।
स्टेप 4: अब परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
इन वेबसाइट्स के माध्यम से उम्मीदवार कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं -
• अहमदाबाद - www.rrbahmedabad.gov.in
• अजमेर - www.rrbajmer.gov.in
• इलाहाबाद - www.rrbald.nic.in
• बैंगलोर - www.rrbbnc.gov.in
• भोपाल - www.rrbbpl.nic.in
• भुवनेश्वर - www.rrbbbs.gov.in
• बिलासपुर - www.rrbbilaspur.gov.in
• चंडीगढ़ - www.rrbcdg.gov.in
• चेन्नई - www.rrbchennai.gov.in
• गोरखपुर - www.rrbgkp.gov.in
• गुवाहाटी - www.rrbguwahati.gov.in
• कोलकाता - www.rrbkolkata.gov.in
• मुंबई - www.rrbmumbai.gov.in
• पटना - www.rrbpatna.gov.in
• रांची - www.rrbranchi.gov.in
• सिकंदराबाद - www.rrbsecunderabad.nic.in
...