Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:40 AM IST
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बड़े धमाके की खबर आई है। गुरुवार को जम्मू में बस स्टैंड पर जोरदार धमाका हुआ है। जिसमें करीब २६ लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वहीं इस धामके में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक यह ग्रेनेड अटैक माना जा रहा है जिसने आसपास के क्षेत्र में दहशत फैला दी है। धमाका इतना जोरदार था कि आस पास खड़ी दर्जनों बसों के शीशे भी टूट गए हैं।
इस कायराना हरकत के पिछे किसका हाथ है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक एक बस के नीचे ग्रेनेड रखकर ये धमाका किया गया है। विस्फोट के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। जानकारी के मुताबिक इस मामले में जम्मू पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर विस्फोट हुआ था वहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा थे। गौरतलब है कि इससे पहले आज सुबह ही जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
...