जीपीएटी 2019 के लिए एक नवंबर से आवेदन शुरु

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 12:58 PM IST


जीपीएटी 2019 के लिए एक नवंबर से आवेदन शुरु

रेजुएट फार्मसी एप्टीट्यूड टेस्ट ((जीपीएटी) 2019 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार फार्मा में मास्टर डिग्री के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
Nov 1, 2018, 10:50 am ISTNationAazad Staff
GPAT Registration 2019
  GPAT Registration 2019

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की और से 1 नवंबर से ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट (जीपीएटी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।  जीपीएटी में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा। आपको बता दें कि अभी तक जीपीएटी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा आयोजित की जाती थी। इसी साल से ये परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी।
 

शैक्षणिक योग्यता
    •    अभ्यर्थी को फार्मेसी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
    •    बी फार्मेसी के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते है।

ऐसे करें आवेदन-

- सबसे पहले अभ्यार्थी को एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा।

- यहां पर बेसिक अभ्यार्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

- रजिस्ट्रेशन के बाद अकादमिक विवरणों का भरना होगा। इसके साथ ही फॉर्म भरने के दौरान अभ्यार्थी प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी अपने साथ रखें।

- डिटेल भरने के बाद फीस भरना होगा।

- अभ्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में फीस जमा कर सकते है। ऑफलाइन मोड के लिए अभ्यार्थी को बैंक चालान जेनरेट करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:
    •    आवेदन जमा करने की प्रक्रिया की शुरुआत: 1 नवंबर, 2018
    •    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2018
    •    परीक्षा की तिथि: 28 जनवरी, 201 9

...

Featured Videos!