Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:11 AM IST
लोकसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है सरकार लोगो को लुभाने में जुट गई है। मोदी सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। सरकार इस आरक्षण को लागू करने के लिए मंगलवार को संसद में संशोधन विधेयक भी पेश करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू है। इससे अधिक आरक्षण के लिए सरकार को मौजूदा आरक्षण विधेयक में संशोधन करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 50 फीसदी से अधिक आरक्षण पर रोक लगाई है।
जानकारी के मुताबिक इस आरक्षण का फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा जिसकी कमाई सलाना 8 लाख से कम है। वहीं इस मामले में बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलना चाहिए पीएम मोदी की भी यही नीति है कि सबका साथ सबका विकास और सरकार ने उनको उनका हक दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता के लिए काम कर रहे है। बता दें कि 2018 में SC/ST एक्ट को लेकर सवर्ण समुदाय मोदी सरकार से नाराज चल रहे थे।
...