मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दी राहत, 20 रुपये/क्विंटल बढ़ाए दाम

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:08 PM IST

मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दी राहत, 20 रुपये/क्विंटल बढ़ाए दाम

इस फैसले से फैसले से करीब 83 हजार करोड़ रुपये किसानों के पास पहुंचेगा।
Jul 19, 2018, 11:37 am ISTNationAazad Staff
Farmers
  Farmers

सरकार ने गन्ने का उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) मूल्य 20 रुपये बढ़ाकर 275 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में विपणन वर्ष 2018-19 के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

सरकार के इस फैसले के बाद गन्ना कीमत 255 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 275 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है। सरकार के इस फैसले के बाद चीनी मिलों को इसी रेट पर किसानों से गन्ना खरीदना होगा।

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमआरपी) में फसलों की लागत के डेढ़ गुना तक वृद्धि की है। इसमें खरीफ मौसम की मुख्य फसल धान का समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ाकर, 1750 रुपये क्विंटल किया गया है।

चीनी के अगले विपणन वर्ष में कुल चीनी उत्पादन 3.55 करोड़ टन के नये रिकार्डस्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। चीनी मिलों के संगठन इस्मा ने यह अनुमान व्यक्त किया है।

...

Featured Videos!