Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:20 AM IST
21 दिसंबर से देशभर के ज्यादातर सरकारी बैंक पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन पांच दिनों में दो दिन हड़ताल रहेगी. 21 तारीख को शुक्रवार है, इस दिन हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे. 22 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है. 23 तारीख को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. सोमवार 24 दिसंबर को बैंक खुलेंगे, फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी सभी बैंकों में होगी. इसके बाद 26 दिसंबर (बुधवार) को भी बैंक में हड़ताल के कारण कामकाज नहीं होगा।
उधर नौ बैंकों की शीर्ष यूनियन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने भी 26 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है। इन दो दिनों की हड़ताल की घोषणा से सिर्फ सोमवार 24 दिसंबर को छोड़कर क्रिसमस तक बैंक बंद रहेंगे। क्योंकि 21 और 26 को हड़ताल के अलावा 22 दिसंबर को चौथा शनिवार, अगले दिन रविवार और 25 को क्रिसमस की छुट्टी है।
जानकारी के मुताबिक हड़ताल में 3.2 लाख बैंक कर्मचारी हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक 21 दिसंबर की हड़ताल के दौरान एटीएम का ऑपरेशन सुचारू रह सकता है, लेकिन 26 तारीख की हड़ताल के दौरान इनके संचालन पर भी असर पड़ने की संभावना है।
...