आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार बाटेगी स्मार्टफोन और टैबलेट

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:57 AM IST

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार बाटेगी स्मार्टफोन और टैबलेट

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समय की बचत होगी।
Aug 4, 2018, 2:02 pm ISTNationAazad Staff
Phone and Tab
  Phone and Tab

बच्चों में पोषण स्तर की निगरानी के लिए आगनवाड़ी की सहायता के वास्ते आठ राज्यों ने दो लाख से ज्यादा स्मार्टफोन और टैबलेट खरीदें हैं। ये स्माटफोन और टैबलेट ‘पोषण अभियान’ कार्यक्रम के तहत हासिल किए गए हैं। इस कार्यक्रम को बच्चों में कुपोषण, वृद्धि बाधित होना, एनिमिया और जन्म के वक्त शिशु के वजन में कमी को दूर करने के लक्ष्य से शुरू किया गया है।

सके माध्यम से 2022 तक बच्चों में वृद्धि बाधित होने की समस्या को 38.4 फीसदी से घटा कर 25 फीसदी करना है। इन स्मार्टफोन और टैबलेट में ‘इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज कॉमन एप्लीकेशन’ होगा जिससे प्रत्येक गांव के लिए पोषण प्रोफाइल तैयार किया जा सकेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल तथा पर्यवेक्षकों को टेबलेट प्रदान किया जाएगा, जिसके द्वारा कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती माताओं की आनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एप्लीकेशन ऑफलाइन भी उपलब्ध है ताकि आगनवाड़ी देश के दूर-दराज हिस्से से बाल पोषण की सूचना हासिल कर सकें।

...

Featured Videos!