सरकार ने दिया १५ साल पुरानी गाड़ियों को हटाने का प्रस्ताव

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:31 AM IST

सरकार ने दिया १५ साल पुरानी गाड़ियों को हटाने का प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए १५ साल पुराने वाहनों को हटाने की अनुमति देने को मोटर वाहन मानदंडों में संशोधन का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत अधिसूचना के मसौदे के मुताबिक सरकार की योजना है कि १५ साल पुराने वाहनों के ठीक-ठाक होने के प्रमाणपत्र का नवीनीकरण हर छह माह में कराया जाए।
Jul 27, 2019, 12:53 pm ISTNationAazad Staff
vehicles
  vehicles

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुक्रवार को मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव किया है जिसके तहत १५ साल से ज्यादा पुराने वाहनों को उपयोग से हटाकर कबाड़ में भेजने का प्रावधान किया गया है। इस अधिनियम के तहत सरकार की योजना है कि १५ साल पुराने वाहनों के ठीक-ठाक होने के प्रमाणपत्र का नवीनीकरण हर छह माह में कराया जाए। अभी यह नवीनीकरण कराने की समयसीमा एक साल है।

बता दें कि १५ साल पुराने वाहनों के ठीक-ठाक होने की जांच करने और इसका प्रमाणपत्र नवीनीकृत करने के शुल्क को भी बढ़ा दिया गया है। मसौदे के मुताबिक मध्यम और भारी मोटर वाहन श्रेणी के तहत नवीनीकृत प्रमाणपत्र के लिए मैनुअल वाहनों के लिए जांच शुल्क १२०० रुपए और स्वचालित वाहनों के लिए २००० किए गए है।

वहीं बैटरी से चलने वाले वाहनों के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र के नवीनीकरण में छूट दी जाएगी और उन्हें नया पंजीकरण दे दिया जाएगा। मध्यम और भारी श्रेणी वाहन में नए वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क २०.००० रुपए रखने और नवीनीकरण के लिए ४०.००० रुपए तय करने का प्रस्ताव है।

इसी प्रकार चार या उसे अधिक पहियों वाले आयातित मोटर वाहनों के नए वाहन पंजीकरण का शुल्क २०.००० रुपए और नवीनीकरण के लिए ४०,००० रुपए तय किया गया है।

...

Featured Videos!