Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 02:13 PM IST
वॉट्सऐप के जरिए फर्जी और भ्रामक संदेशों के प्रसार व प्रभाव को कम करने के लिए जल्द से जल्द समाधान निकालने को कहा है। सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी है कि अफवाहों के प्रसार में माध्यम बनने वाले भी दोषी माने जाएंगे और मूक दर्शक बने रहने पर उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
वॉट्सऐप को दूसरी बार नोटिसजारी किया गया है। बता दें कि सरकार ने इससे पहले भी व्हाट्सऐप को इस तरह की खबरों एवं संदेशों पर रोक लगाने के लिए चेतावनी दे चुकी है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा, 'बुरे तत्वों द्वारा जब अफवाहें या फर्जी खबरें फैलाई जाती हैं, इस तरह के दुष्प्रचार में माध्यम बनने वाले जिम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं।
कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राज्यसभा को सूचित किया कि वह सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए राजनीतिक दलों समेत विभिन्न हितधारकों से मुलाकात करेंगे. प्रसाद ने इससे पहले व्हाट्सएप से कहा था कि वह जिम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बच सकती है।
...