Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:10 PM IST
केंद्र सरकार ने जेट ईंधन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर सहित कुल 19 वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दिया हैं। सरकार ने गैर जरूरी वस्तुओं का निर्यात घटाने के लिए यह कदम उठाया है, जो बुधवार आधी रात लागू होगा। ये नए शुल्क आज 12 बजे से लागू कर दिए जाएंगे। राजस्व विभाग की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में इस बात की पुष्टी की गई है।
सरकार के इस फैसले के बाद इंपोर्टेड एयरकंडीशनर, रेफ्रीजरेटर और वॉशिंग मशीन महंगे हो जाएंगे. इन पर लगने वाली दस फीसदी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। जिन 19 सामानों पर कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है, उनका वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 86,000 करोड़ रुपये कीमत का इंपोर्ट किया गया था
सरकार ने जिस 19 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है, इनमें एयरकंडीशन, हाउसहोल्ड रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन (10 किलोग्राम से कम क्षमता वाली), एयरकंडीशन और रेफ्रीजरेटर में इस्तेमाल होने वाला कंप्रेशर, स्पीकर, फुटवीयर, रेडियल कार टायर, नॉन इंडस्ट्रियल डायमंड, हाफ कट डायमंड, लैब ग्रोन डायमंड, तराशे हुए रत्न जैसे आइटम शामिल हैं।
इन सामनों पर अब देना होगा इतना चार्ज -
सोने और चांदी के सामानों पर लगने वाला इम्पोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है।
फुटवेयर पर इम्पोर्ट ड्यूटी अब 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है।
एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेट के कंप्रेसर्स पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी गई है।
एयर कंडीशनर, घरेलू रेफ्रिजेटर और वॉशिंग मशीन पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है।
...