Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:20 AM IST
मोदी सरकार ने इस साल एक बेहतरीन स्किम तैयार की है। इस स्किम के जरिए अब आपको 2,000 रुपए तक के पेमेंट डेबिट कार्ड या BHIM ऐप से करने पर कोई सरचार्ज देनी के जरुरत नहीं होगा।
आपको बता दे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर किसी और तरीके के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) लगता है। जिसके बाद दुकानदार आपसे पैसे वसूल कर उस बैंक को दे देता है, जिसकी पॉइंट ऑफ सेल मशीन (वो मशीन जिसमें आपका कार्ड स्वाइप होता है) उसने ले रखी होती है। हालांकि 2000 रुपए तक के पेमेंट पर MDR पहले की तरह ही लगेगा। हालांकि इसमें बस इतना बदलाव हुआ है कि ये ग्राहकों से नहीं वसूला जाएगा।
केंद्र सरकार बैंकों को सब्सिडी देगी।इस सब्सिडी का मूल्य होगा 2,512 करोड़ रुपए।
2000 से ऊपर का पेमेंट भी अगर करना है, तो उस पर दुकानदार आपसे सरचार्ज लेता है पर क्या आप जानते है कि इसके लिए कितना सरचार्ज देना पड़ता है, वैस तो दुकानदार आपसे 2% सरचार्ज मांग लेते हैं लेकिन नियम ये है कि अगर दुकानदार की महीने की सेल 20 लाख से कम हो तो वो आपसे 0.4% से ज़्यादा सरचार्ज नहीं वसूल सकता। माने अगर आपने 3000 रुपए का सामान खरीदा तो सरचार्ज बनेगा मात्र 12 रुपए और आप चाहें जितना माल खरीद लें, सरचार्ज किसी हालत में 200 रुपए से ज़्यादा नहीं होगा।
इसके साथ आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए की अगर दुकानदार की सेल हर महीने 20 लाख से ज़्यादा हुई तो वो आपसे 0.9% से ज़्यादा सरचार्ज नहीं वसूल सकता।
...