बंद हो रहा है गूगल प्लस, पांच लाख यूजर्स का डेटा था खतरे में

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:43 AM IST

बंद हो रहा है गूगल प्लस, पांच लाख यूजर्स का डेटा था खतरे में

गूगल अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को अब हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है इसकी घोषणा सोमवार को गूगल ने कर दी है। इसके साथ ही गूगल ने बग की वजह से 50,000 लोगों के निजी डेटा की जानकारी लीक होने के मामले को भी ठिक कर दिया है।
Oct 9, 2018, 11:47 am ISTNationAazad Staff
Google Plus
  Google Plus

गूगल ने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अपने सोशल नेटवर्क गूगल प्लस को  बंद करने की घोषणा सोमवार को कर दी है। गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था, जिसकी वजह से करीब 5 लाख के अकाउंट में निजी डेटा में सेंध लगाई गई थी।

अमेरिका की दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए ‘गूगल+ ’ का सूर्यास्त हो गया। इसे बंद करने के पिछ ये वजह दिया गया है कि यह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को चुनौती देने में विफल रही है और साथ ही गूगल+ को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थीं जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था लेकिन इसका कम से कम इस्तेमाल होने की वजह से इसे बंद किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि एक सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण 2015 से 2018 के बीच बाहरी डेवलपर्स ने गूगल प्लस प्रोफाइल के डेटा में सेंध लगाने की कोशिश की गई जिसके कारण गूगल के मुताबिक करीब 5 लाख लोगों के निजी डेटा खतरे में थे। हालांकि गूगल ने दावा किया है कि उस बग को ठीक कर लिया गया था।

...

Featured Videos!