टाटा स्काई पर सोनी के 22 चैनल फिर से हुए शुरु

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 04:48 AM IST

टाटा स्काई पर सोनी के 22 चैनल फिर से हुए शुरु

टाटा स्काई ने सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को अक्टूबर में बंद कर दिया था। हालांकि टाटा स्काई ने चैनलस को बंद करने से पहले अपने उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी एसएमएस के जरीए दी थी।
Dec 8, 2018, 10:27 am ISTNationAazad Staff
Tata Sky
  Tata Sky

डायरेक्ट टु होम (DTH) सेवा उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म टाटास्काई ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब टाटा स्काई पर सोनी पिक्चर्स के चैनल्स को सभी उपभोक्ता देख सकेंगे।

इसकी जानकारी टाटा स्काई ने अपने यूजर्स को मैसेज भेजकर भी दी है कि वे अब सोनी के 32 चैनल्स का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले, टाटा स्काई और सोनी के साथ समझौते को लेकर कुछ विवाद हो गया था जिसके कारण सोनी के 22 चैनलों को टाटा स्काई पर दिखाना बंद कर दिया गया था। बहरहाल अब इन दोनों के बीच एक बार फिर से समझौता हो गया है और अब ग्राहकों को सोनी के कुल 32 चैनल्स देखने को मिलेंगे।

अभी टाटा स्काई से लापता रहे चैनल्स जैसे सोनी बीबीसी अर्थ, सोनी येय(किड्स कंटेंट), सोनी मिक्स(म्यूजिक कंटेंट), सोनी मैक्स आदि बंद थे। बता दें कि जिन लोगों ने सोनी के पहले से कोई भी चैनल सब्सक्राइब किए है उसे अब 22 और चैनल बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे। यानी आपको किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

गौरतलब है कि टाटा स्‍काई के साथ एसपीएन की तीन साल की डिस्‍ट्रीब्‍यूशन डील 31 जुलाई को समाप्‍त हो चुकी थी। दोनों पार्टियां नई डील के लिए बातचीत कर रही थी। बता दें कि तीन साल पहले टाटा स्‍काई के सब्‍सक्राइर्ब्‍स की संख्‍या लगभग 1 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 1.6 करोड़ हो गई है।

...

Featured Videos!