Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:46 PM IST
रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो फुटबाल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत उन सभी प्रीपेड जियो ग्राहकों को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा, जो अपने 4जी डिवाइस को 198 रुपए या 299 रुपए के प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करेंगे।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, उपयुक्त डिवाइसों पर 198/299 रुपए के सफल रिचार्ज के बाद माइ जियो एप पर 50 रुपये के कुल 44 वाउचर दिए जाएंगे, जिसे माई जियो एप पर आगे रिचार्ज करने पर भुनाया जा सकेगा।
बता दें कि ये ऑफर उन सभी डिवाइसों के लिए लागू है, जो जियो नेटवर्क पर 15 फरवरी से 31 मार्च तक सक्रिय रहेंगे। कैशबैक ऑफर के तहत मिले वाउचर को अगली बार सिर्फ माई जियो एप से रिचार्ज करने पर ही कैश किया जा सकेगा। हर रिचार्ज में 50 रुपए का सिर्फ एक कैशबैक वाउचर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। सभी 44 कैशबैक वाउचर 31 मई 2022 के अंदर ही कैश कराने होंगे। यानी, सभी वाउचर 31 मई 2022 को एक्सपायर हो जाएंगे।
इस ऑफर के तहत जियों ग्रहको को इस बात का ध्यान रखाना होगा कि इस ऑपर के तहत दो या ज्यादा ऑफर्स एक साथ क्लब नहीं जाए अन्यथा ये ऑफर काम नही करेगा।
...