Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:26 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्वतंत्रता दिवस जनधन खाताधारकों को बड़ी सौगात दें ससकते है। इसके तहत जनधन खातों पर मिलने वाली ओवरड्राफ्ट सुविधा की सीमा को दोगुना करने के साथ ही आकर्षण बीमा योजनाओं का भी ऐलान हो सकता है।
जन धन योजना के तहत खाताधारकों को खाते के छह महीने के ठीक से चलने के बाद 5,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। प्रधानमंत्री जन धन योजना का दूसरा चरण 15 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। गौरतलब है कि जनधन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में की थी।
इन सुविधाओं की घोषणा संभव-
-जनधन खाताधारकों के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा की राशि दोगुनी होगी।
-सरकार आकर्षक सूक्ष्म बीमा योजना की घोषणा कर सकती है।
-रुपे कार्डधारकों के लिए मुफ्त दुर्घटना बीमा राशि एक लाख से बढ़ाई जा सकती है।
-अटल पेंशन योजना की अधिकतम सीमा भी दोगुनी की जा सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटल पेंशन योजना के तहत कुछ बदलाव भी कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेंशन लिमिट की सीमा 5,000 प्रति माह से बढ़ाकर 10,000 रुपए किए जा सकते है। बता दें कि अटल पेंशन का लाभ 18 साल से 60 साल की उम्र तक का कोई भी ले सकता है। इस योजना के तहत 20 साल तक निवेश करना जरूरी है।
...