खनन घोटाला : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:38 AM IST


खनन घोटाला : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

पहले भी कई मामलों में दिगम्बर कामत पर आरोप लग चपके है।
Jan 19, 2018, 10:18 am ISTNationAazad Staff
Digambar Kamat
  Digambar Kamat

पणजी  :  गोवा में 35 हजार करोड़ रूपये के गैरकानूनी खनन घोटाला मामले की जांच कर रहे पुलिस के विशेष जांच दल(एसआईटी) ने खनन घोटाला मामले में मडगाव विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत एवं दो अन्य के खिलाफ आज आरोपपत्र पेश किया। एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि प्रथम जिला एवं सत्र न्यायालय में श्री कामत के साथ ही लीजहोल्डर डॉ. प्रफुल्ल हेडे और खनन विभाग के अधिकारी ए टी डिसूजा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।  बता दें कि कि 2017 गोवा क्राइम ब्रांच की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अवैध खनन मामले में दिगंबर कामत को कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा था।

2009 में दिगम्बर कामत पर रिश्वत लेने का आरोप भी लग चुका है जो लुइस बर्जर के नेतृत्व वाली कंसोर्टियम को गोवा में लगभग 1500 करोड़ रुपये की पानी सप्लाई का प्रोजेक्ट से जुड़ा था। दिगंबर कामत और पूर्व मंत्री चर्चिल अलमाओ पर मनी लांड्रिंग का शिकंजा कस गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुइस बर्जर रिश्वत मामले में इन दोनों की लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त  की थी।  

हालांकि रिश्वत की रकम से खरीदी गई संपत्तियों को जब्त करने का फैसला किया गया। जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनमें 1.20 करोड़ की संपत्ति दिगंबर कामत की है। इनमें 41.35 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट और टालीगोवा में एक प्लॉट शामिल है। वहीं चर्चिल अलमाओ की आठ फ्लैट जब्त किये गए हैं। 2009 में इन फ्लैटों को 75 लाख रुपये में खरीदा गया था। जाहिर इन फ्लैटों की मौजूदा बाजार मूल्य करोड़ों में होगा।

...

Featured Videos!