गोवा में जल्द शुरु होगी एप्प आधारित टैक्सी सर्वीस

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:15 AM IST


गोवा में जल्द शुरु होगी एप्प आधारित टैक्सी सर्वीस

इस एप्प के लिए टैक्सी ऑपरेटर्स को ऑनलाइन सर्विस के लिए जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
Apr 23, 2018, 11:53 am ISTNationAazad Staff
Taxi
  Taxi

गोवा में जल्‍द ही एप्प आधार‍ित टैक्‍सी सेवा शुरू होने जा रही है। ये टैक्‍सी गोवा के पर्यटन स्‍थलों तक यात्रियों को सेवा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए गोवा पर्यटन विकास निगम (जीटीडीसी) ने तमाम टैक्सी ऑपरेटर्स को नए मोबाइल एप्प आधारित सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन की मांग की है। जिसके माध्यम से इस एप्प को सूचारु रुप से जारी किया जा सकेगा।

बता दें कि गोवा में पर्यटन टैक्सी संचालक अपना निजी व्यवसाय यहां करते हैं।  हालांकि ओला जैसे ऑनलाइन कैब ऑपरेटरों की राज्य में सेवा  यहां शुरु किए जाने के बाद इसका काफी विरोध किया था और कहा था कि इससे उनके कारोबार पर असर पड़ सकता है।

सोमवार को GTDC के मार्केटिंग डायरेक्टर निखिल देसाई ने टैक्सी ऑपरेटर को कहा है कि जो गोवा में कैब चला रहे हैं, वे भी इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि नई एप्प आधारित सर्विस की सेवाएं GTDC के आसपास के होटल्स, एयरपोर्ट, पणजी आदि इलाकों में उपलब्द है।

...

Featured Videos!