भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में पाई 30 पायदान की बढ़त

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 01:15 AM IST


भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में पाई 30 पायदान की बढ़त,

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग भारत 100 स्थान पर
Nov 1, 2017, 2:51 pm ISTNationAazad Staff
 

विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में अच्छा खासा सुधार आया है। भारत की रैकिंग में 30 पायदान का सुधार हुआ है। इस साल की रिपोर्ट में भारत दुनिया भर के 189 देशों में 100वां स्थान हासिल किया है।इस सूची में पिछले वर्ष भारत का स्थान 130वां था।  भारत की रैकिंग में सुधार को देखते हुए मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हम रिफॉम,परफॉम, टांसफॉम के मंत्र के साथ रैकिंग में और सुधार करने तथा और अधिक विद्धी हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम ने कहा कारोबार, सुगमता वरीयता में एतिहासिक छलांग टीम इंडिया के चौतरफा एवं बहु-क्षेत्रीय सुधार का नतीजा है।

पीएम ने कहा कि हमने पिछले तीन सालों में  कारोबार को सुगम बनाने की ओर राज्यों के बीच सकरात्मक्ता की भावना देखी है।

विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में  सुधार को देखते हुए कंद्रीय मंत्री स्मृती ईरीनी ने भी ट्वीट कर कहा कि ये विकास पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के मजबूत विकास की ओर संकेत देता है। इसके साथ ही स्मृती ईरानी ने कहा कि भारत एक मात्र ऐसा देश है जिसने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में इतनी बड़ी छलांग लगाई है।  

गौरतलब है कि तीन साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के सचिव रहे अमिताभ कांत ने रैंकिंग को सुधारने का बीड़ा उठाया था। पीएम का सपना है कि भारत इस रैंकिंग में विश्व के 50 टॉप देशों में शामिल हो जाए।

...

Featured Videos!