वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:08 PM IST

वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हैदराबाद में आयोजित होगा 8वां वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन
Nov 28, 2017, 9:44 am ISTNationAazad Staff
Modi
  Modi

वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन की शुरु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। 8वां वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया जारा है। इस सम्मेलन को अमेरिका और भारत एक साथ मिल कर आयोजिक कर रहे है।

अमेरिका की तरफ से प्रतिनिधित्व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प कर रहीं है। इस सम्मेल में अमेरिका के 38 राज्यों के 350 लोग शामिल है। इनमें अमेरिका के कई शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है।

इस सम्मेलन का धीम वुमन फस्ट प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल इसमें अफगानिस्तान, ईसराईल जैसे दस देश शामिल है जिसका जिसका प्रतिनिधित्व महिलाए करेंगी।

वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में 150 देशो के 1500 से ज्यादा उद्यमी व निवेशक शामिल होंगे जिनमें 92 फीसदी संख्या महिलाओं की होगी। जीईएस में करीब 300 निवेशक और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थक हिस्सा ले रहे हैं।  

इवांका के हैदराबाद दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. इवांका की सुरक्षा में करीब 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.  हैदराबाद पुलिस ने इवांका समेत 150 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 10 हजार जवान तैनात किए हैं।

36 साल की इवांका पहले भी भारत आ चुकी हैं लेकिन राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर वह पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं।

...

Featured Videos!