Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:06 PM IST
एससी एसटी एक्ट में अध्यादेश के जरिए किए गए संशोधन के खिलाफ गुरुवार को यूपी और बिहार में सवर्ण और पिछड़ा वर्ग समेत कई संगठन सड़क पर उतर आए और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यूपी के आगरा में सुभाष पार्क से लेकर सवर्ण संगठन ने कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। एससीएसटी एक्ट में संसोधन को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कलेक्टर का भी घेराव किया। वहीं बिहार के नालंदा में भी दलित कानून के विरोध में सवर्णों ने प्रदर्शन किया। मालनदा के एनएच 31 सहित काई जगहों पर बंद के कारण लंबा जाम लगा रहा।
उधर गया में इस कानून के विरोध में सवर्णों ने मानपुर में बाजार-हाट बंद करा दिए। गया में गुरुवार को सड़कों पर लगे जाम को जब पुलिस ने हटाने की कोशिश की तो उग्र लोगों ने हमला कर दिया। वहीं कई इलाकों से पथराव किया गया। सवर्ण संगठन ने सड़कों पर उतर कर दलित कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जुलूस भी निकाला गया. प्रदर्शन के जरिये सभी पार्टियों और उनके सांसदों को देश की सबसे बड़ी पंचायत में इसके खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाने की मांग की गई।
...