गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना कहा, ईमान हारे तो सब हार जाएंगे,

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:15 AM IST

गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना कहा, ईमान हारे तो सब हार जाएंगे,

पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज करने के बाद गौतम गंभीर ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दैरान गौतम गंभीर ने कहा कि मैं सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएगा- जाएगा, जिस दिन आप अपने जमीन और ईमान हार जाएंगे, उस दिन सब हार जाएंगे।
May 25, 2019, 2:36 pm ISTNationAazad Staff
Gautam Gambhir
  Gautam Gambhir

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार रहे गौतम गंभीर ने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद दिया तो वहीं दिल्ली के सीएम सीएम अरविन्द केजरीवाल पर जम कर निशाना साधते हुए नजर आए। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि जब मुझ पर आरोप लगाए गए मैं राजनीति में १५ दिन पुराना था। सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएगा- जाएगा, जिस दिन आप अपने जमीन और ईमान हार जाएंगे, उस दिन सब हार जाएंगे।  एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं है उन के बारे में बात करने के लिए।

गंभीर ने कहा कि देश नाकारात्मक राजनीति से दूर जा चुका है। लोग देश की बेहतरी और विकास के लिए काम चाहते हैं। अब मेरे पास पूर्वी दिल्ली के लोगों के विश्वास को पूरा करने की चुनौती। मैं झूठे वादे नहीं करूंगा। दिल्ली को पेरिस और लंदन नहीं, बल्कि लोगों महिलाओं के रहने लायक दिल्ली बनाने के लिए काम करना है।

बता दें कि आप कार्यकर्ता ने गौतम गंभीर पर चुनाव के दौरान आरोप लगाया था कि आतिशी ने अपने ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातों से भरा एक पर्चा बंटवाने का आरोप लगाया था। हालांकि गंभीर ने इन बातों का खंणन किया था। गंभीर ने आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर किया था।

...

Featured Videos!