Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:01 AM IST
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार रहे गौतम गंभीर ने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद दिया तो वहीं दिल्ली के सीएम सीएम अरविन्द केजरीवाल पर जम कर निशाना साधते हुए नजर आए। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि जब मुझ पर आरोप लगाए गए मैं राजनीति में १५ दिन पुराना था। सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएगा- जाएगा, जिस दिन आप अपने जमीन और ईमान हार जाएंगे, उस दिन सब हार जाएंगे। एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं है उन के बारे में बात करने के लिए।
गंभीर ने कहा कि देश नाकारात्मक राजनीति से दूर जा चुका है। लोग देश की बेहतरी और विकास के लिए काम चाहते हैं। अब मेरे पास पूर्वी दिल्ली के लोगों के विश्वास को पूरा करने की चुनौती। मैं झूठे वादे नहीं करूंगा। दिल्ली को पेरिस और लंदन नहीं, बल्कि लोगों महिलाओं के रहने लायक दिल्ली बनाने के लिए काम करना है।
बता दें कि आप कार्यकर्ता ने गौतम गंभीर पर चुनाव के दौरान आरोप लगाया था कि आतिशी ने अपने ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातों से भरा एक पर्चा बंटवाने का आरोप लगाया था। हालांकि गंभीर ने इन बातों का खंणन किया था। गंभीर ने आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर किया था।
...