Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 04:48 PM IST
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और 'आप' कैंडिडेट आतिशी मार्लेना को मानहानि का नोटिस भेजा है। पूर्व क्रिकेटर ने तीनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है।
गौतम गंभीर ने तीनों नेताओं को उन आरोपों के लिए यह नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था। बता दें कि गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी मार्लेना और मनीष सिसोदिया ने कहा था कि गोतम ने आतिशी मार्लेना की छवि को खराब करने के लिए आपत्तिजनक पर्चे बांटवाए है। इनके इस बयान को लेकर गुस्साए गौतम गंभीर ने चुनौती देते हुए कहा था कि यदि आरोप साबित होते हैं तो वह अपनी उम्मीदवारी ही वापस ले लेंगे और लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
गौतम ने सोशल मीडिया के जरिए आप प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को संबोधित कर ट्वीट कर लिखा, ''मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे? इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा , 'आपके दिमाग में गंदगी भर गई है। जरूरत यह है कि कोई आपकी ही झाड़ू से आपके गंदे दिमाग की सफाई करने का काम करे।'
...