शुगर मिल में गैस रिसाव से स्कूली बच्चों की तबियत हुई ख़राब

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:59 AM IST

शुगर मिल में गैस रिसाव से स्कूली बच्चों की तबियत हुई ख़राब

उत्तरप्रदेश के शामली में शुगर मिल में गैस रिसाव के करण ३०० बच्चों की हालत ख़राब। अस्पताल में हुए कई बच्चे एडमिट
Oct 10, 2017, 2:33 pm ISTNationAazad Staff
Sugar Mill Representing Picture
  Sugar Mill Representing Picture

उत्तरप्रदेश के शामली में शुगर मिल में गैस रिसाव के कारण कई स्कूली बच्चों को गले पेट और आखों में दर की  शिकायत के बाद पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शुगर मिल की फैक्ट्री स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर से कुछ ही दूरी पर है. अचानक शुगर मिल में गैस रिसाव की समस्या के कारण इस स्कूल के लगभग ३०० से जयादा बच्चों की हालत बिगड़ने लगी है.

मिली जानकारी के मुताबिक शुगर मिल के कुछ लोगो ने फक्ट्री के बाहर केमिकल फ़ेंक दिया था जिसके बाद इसकी बदबू  धीरे धीरे फैलने लगी. इस केमिकल का अशर इतना ज्यादा था की सरस्वती शिशु मंदिर के कई बच्चों को स्वास्थ से जुडी परेशानियां होने लगी जिसके बाद कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

...

Featured Videos!