Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:02 AM IST
36 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद गजानंद शर्मा की रिहाई 13 अगस्त को हो सकती है। जानकारी के मुताबिक उन्हें सिर्फ दो माह की सजा हुई थी लेकिन 'काउंसलर एक्सेस' नहीं होने के कारण पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में उन्हे 36 साल जेल में गुजारना पड़ा।
वहीं केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इस आशय का आश्वासन गुरुवार को जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा की अगुआई में उनसे मिलने आये प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
साल 1982 में घर से अचानक लापता हुए गजानंद के बारे में परिजनों को उनके पाकिस्तान जेल में होने की जानकारी उस समय लगी जब मई में पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से गजानंद की राष्ट्रीयता के बारे में पुष्टि करने के लिए सम्पर्क किया और उन्हें बताया कि वह पाकिस्तान जेल में बंद है।
...