Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:15 PM IST
चक्रवाती तूफान गाजा तमिलनाडु के पम्बन और कडलोर के बीच तट से टकरा गया है। तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है। इस दौरान 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। इस तूफान के कारण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी बारिश की आशंका जताई कई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा। सुरक्षा के लिहाज से नागपट्टनम जिले में अब तक 1313 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा जा चुका है। वहीं राज्य सरकार ने जानकारी दी है 76,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर रिलीफ सेंटरों में रखा गया है।
चक्रवात गाजा से जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है वहां पर फिलहाल जोरदार बारिश हो रही है। पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है। वहीं केद्रीय जल आयोग ने बांधों पर लगातार नजर रखने की सलाह दी है। बता दें कि तमिलनाडु सरकार पहले ही 30 हजार 500 राहत-बचाव कर्मी तैनात किए जाने का ऐलान कर चुकी है।
...