Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 03:26 PM IST
सोमवार से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्य विपक्ष कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने रविवार को रायपुर में हुई विधायक दल की बैठक के बाद देर रात यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की विधिवत सूचना दी जाएगी।
इसके बाद 2 से लेकर 4 जुलाई के बीच किसी भी दिन अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। चौथी विधानसभा का आखिरी सत्र होने के कारण इसके काफी हंगामेदार होने के आसार है। वहीं 03 जुलाई को मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह चालू वित्त वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक पर 04 जुलाई को चर्चा होगी और मतदान होगा।
वहीं रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि 15 साल हो गये हैं, अविश्वास करते-करते, ये आखिरी मौका है. इस आखिरी सत्र में भी वो अविश्वास प्रस्ताव ले आयें, लेकिन मैं कहता हूं कि जनता का विश्वास उनके साथ है।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने जवाब में कहा है कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है। हम मजबूती के साथ फिर सरकार बनाएंगे। अगले कार्यकाल में भी यदि ये अविश्वास प्रस्ताव लाए तो हम उसके लिए तैयार हैं।
...