रेलवे इन 400 स्टेशन पर दे रहा है मुफ्त वाई फाई की सुविधा

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:11 PM IST


रेलवे इन 400 स्टेशन पर दे रहा है मुफ्त वाई फाई की सुविधा

पीएम मोदी द्वारा जारी डीजिटल इंडिया के तहत भारत के 400 स्टेशनों पर शुरु की गई मुफ्त वाई-फाई सुविधा।
Jun 8, 2018, 10:07 am ISTNationAazad Staff
Train
  Train

गूगल और रेलवे मिलकर यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दे रहा है। नए वर्ष से यात्रियों को फ्री वाईफाई मिलने लगेगा। स्टेशन पर आने वाले यात्री आधे घंटे वाईफाई का इस्तेमाल फ्री कर सकेंगे। आधे घंटे के बाद की वाईफाई सुविधा के लिए चार्ज लगेगा।

देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क सार्वजनिक वाई-फाई सेवा की शुरुआत की है। गूगल ने जारी बयान में कहा कि डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत की गयी थी और असम का डिब्रुगढ़ गुरूवार को जोड़कर 400 वां रेलवे स्टेशन हो गया है।

देश के 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की गयी थी। इससे पहली बार प्रतिदिन 15 हजार लोग इंटरनेट का लाभ उठाने में सक्षम हुए। इस नि:शुल्क वाई-फाई सेवा के तहत किसी उपभोक्ता को पहले 30 मिनट के लिए इंटरनेट का कोई शुल्क नहीं देना होता है।

इस तरह ले सकते है वाई-फाई सुविधा का लाभ-

*वाई-फाई ऑन करें तथा रेलवाइर को सलेक्ट करें
*अपने ब्राउजर से Railwire.co.in लॉग इन करें
*दिए हुए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर डालें तथा एसएमएस प्राप्त करें
*चार डिजिट का ओटीपी कोड डालें जो आपको एसएमएस से प्राप्त हुआ है।

...

Featured Videos!