Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:56 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘जी ७’ के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को फ्रांस के बियारित्ज पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। यहां पहुंचने के बाद फ्रांस के बिआरिट्ज शहर में पीएम मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' (Guard of Honor) दिया गया। पीएम मोदी का फ्रांस के बिआरिट्ज शहर में स्वागत किया गया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर बात हुई।
सोमवार को मोदी यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पर्यावरण, जलवायु, आतंकवाद और डिजिटल जैसे वैश्विक मुद्दों पर बात करेंगे। बता दें कि जी-७ समूह में दुनिया के सात ऐसे विकसित देश (Developed Countries) हैं जो दुनिया के तमाम फैसलों की राह तय करते हैं।हालांकि भारत इस क्लब का मेंबर नहीं है फिर भी पीएम मोदी को वहां आमंत्रित किया गया।एम जॉनसन को एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत पर बधाई भी दी।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा -
माना जा रहा है कि भारत को आमंत्रित करने के पीछे जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल ३७० और आर्टिकल ३५ए हटने के बाद, सीमा पर बढ़े तनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है। हालांकि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर से अनुच्छेद ३७० और अनुच्छेद ३५ए हटाना उसका आंतरिक मामला है। इसके साथ कश्मीर मसले पर किसी भी तरह की बातचीत सिर्फ पाकिस्तान से ही होगी। सूत्रों की माने को इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इंग्लैंड के पीएम से मुलाक़ात
फ्रांस पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तमाम मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई। पीएम मोदी ने पीएम जॉनसन को एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत पर बधाई भी दी।
...