दिल्ली : टावर क्रेन की लिफ्ट गिरने से इंजीनियर सहित तीन मजदूर की मौत

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:37 AM IST

दिल्ली : टावर क्रेन की लिफ्ट गिरने से इंजीनियर सहित तीन मजदूर की मौत

डीडीए फ्लैट के निर्माण कार्य के दौरान 35 फीट ऊंचाई से टावर क्रेन निचे गिरने से एक सर्विस इंजीनियर सहित तीन मजदूर की मौत हो गई। ये घटना सोमवार शाम 4.30 बजे की है। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी है।
Oct 30, 2018, 12:38 pm ISTNationAazad Staff
Death
  Death

रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के नरेला इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कंस्ट्रक्शन साइट पर एक हादसे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक सर्विस इंजीनियर और तीन मजदूर शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक निर्माण स्थल पर एक टावर क्रेन की लिफ्ट करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे कारण इन चारो की मौत हो गई।  जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त चारों लिफ्ट में थे, तभी अचानक करीब 35 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट नीचे आ गिरी।

लिफ्ट चारों और से खुली थी। चारों को जख्मी हालत में सत्यवादी राजा हरिशचंद्र अस्पताल ले जाया गया था। यहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि मरने वाले मजदूर झारखंड और उत्तर प्रदेश के हैं।

पुलिस इसे लापरवाही का केस मानकर जांच कर रही है। सिंघोला गांव, नरेला में चल रहे इस निर्माण का ठेका एमएस बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन कम्पनी के पास है। पुलिस इस मामले में कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा-304A और धारा-287 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

...

Featured Videos!