बेरोजगारी बड़ी समस्या, हर किसी को नहीं मिल सकती नौकरी - गडकरी बोले

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 10:02 PM IST

बेरोजगारी बड़ी समस्या, हर किसी को नहीं मिल सकती नौकरी - गडकरी बोले

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'बेरोजगारी की समस्या से निपटने में हर किसी को नौकरियां नहीं मिल सकती क्योंकि रोजगार और नौकरियों के बीच अंतर है। नौकरियों की सीमाएं हैं और इसलिए किसी भी सरकार की वित्तीय नीति का मुख्य हिस्सा रोजगार सृजन है।
Jan 5, 2019, 2:47 pm ISTNationAazad Staff
Nitin Gadkari
  Nitin Gadkari

नागपुर में फॉर्च्यून फाउंडेशन की ओर से आयोजित युवा सशक्तीकरण सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में बेरोजगारी की समस्या को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि रोजगार और नौकरियों के बीच ‘‘अंतर” होता है। उन्होंने कहा कि नौकरियों की सीमाएं हैं और इसीलिए रोजगार का सृजन किसी भी सरकार की आर्थिक नीतियों का अहम हिस्सा होता है।

गडकरी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान हर किसी को नौकरी देकर नहीं किया जा सकता। नितिन गडकरी ने आगे कहा कि देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा किए जाने को लेकर विचार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मैं दोनों नागपुर से हैं और हमने विदर्भ के कम से कम 50,000 युवकों को रोजगार मुहैया कराने का फैसला किया था।

बता दें कि बीते एक साल में सिर्फ चार लाख लोगो को रोजगार दिए गए। वहीं अगर सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन की बात करे तो यहां हर 24 घंटे में 50,000 युवाओं को रोजगार मिलता है। वहीं भारत में 24 घंटे में सिर्फ 400 लोगों को रोजगार दिया जाता है।

...

Featured Videos!