आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बन सकते है इंग्लैंड के गवर्नर

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:20 AM IST

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बन सकते है इंग्लैंड के गवर्नर

बैंक ऑफ इंग्लैंड देश का दूसरा और दुनिया का 8वां सबसे पुराना बैंक हैं।
Apr 24, 2018, 10:47 am ISTNationAazad Staff
 

भारतीय रिजर्व बैंक  ऑफ इंडिया के (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन एक बार फिर से केंद्रीय पद सम्भाल सकते है। यूनाइटेड किंगडम के अखबार फायनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) के प्रमुख पद  के लिए रघुराम राजन का नाम सामने आया है। इस सूची में रघुराम राजन के अलावा भारतीय मूल की श्रीति वडेरा का नाम भी शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि श्रीति इन्वेस्टमेंट बैंकर होने के साथ राजनीतिज्ञ भी हैं। 2009 तक वे ब्रिटिश सरकार में बिजनेस, इनोवेशन एंड स्किल्स विभाग में मंत्री भी रह चुकी हैं। इस सूची में सेंट्रल बैंक के पूर्व चीफ अगस्टिन कार्सटेन्स का नाम भी शामिल हैं।कार्सटेन्स इस समय बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेट्लमेंट्स की अगुआई कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राजन के नाम पर इसलिए विचार किया जा रहा है क्योंकि वे आईएमएफ में चीफ इकोनॉमिस्ट बनने वाले सबसे कम उम्र (40) के व्यक्ति थे।

बहरहाल इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्नी है इनका कार्यकाल  जून-2019 में खत्म हो रहा है। बता दें कि मौजूदा गवर्नर मार्क कार्नी कनाडा के नागरिक हैं।

...

Featured Videos!