अटल बिहारी वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन जारी हालत अभी भी नाजुक

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 04:57 AM IST


अटल बिहारी वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन जारी हालत अभी भी नाजुक

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की हालत में कोई सुधार नहीं।
Aug 16, 2018, 11:53 am ISTNationAazad Staff
AIIMS
  AIIMS

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया गया है। एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार की कोशिश कर रहे है। हालांकि जारी हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है, उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। बता दें कि 11 जून को अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हे  सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह से अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक बताई जा रही है। एक्‍स के अनुभवी डॉक्‍टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।

गौरतलब है कि भाजपा के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

...

Featured Videos!